वोडाफोन का नेट बलैंस कैसे चेक करें (vodafone ka net balance kaise check kare) – Hindi web
वोडाफोन का नेट बलैंस कैसे चेक करें (vodafone ka net balance kaise check kare) – Hindi web
क्या आपको Vodafone का इंटरनेट balance chake करना है या फिर अपने बात करने का balance चेक करना है इसके लिए अगर आप ढूंढ रहे हैं तरीका कि कैसे चेक किया जाता है तो इस पोस्ट में आपको a to z पूरा तरीका बताया जाएगा कि आप किस प्रकार से Vodafone के balance को चेक कर सकते हैं data balance चेक किस प्रकार से chake करेंगे और बात करने का बैलेंस किस प्रकार से चेक करते हैं तो इन सभी चीजों के बारे में आपको पता चलेगा बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके होते हैं कुछ तरीके होते हैं जो कॉल लगाकर बैलेंस चेक कर लिया जाता है और कुछ तरीके होते हैं कुछ कोड होते हैं
अलग-अलग सिम के अलग-अलग कोड दिए जाते हैं जिसके माध्यम से डाटा पैक और बैलेंस की जानकारी यूजर को प्राप्त होती रहती है तथा कुछ सिम कंपनी अपना एप्लीकेशन लॉन्च कर चुकी हैं उस के माध्यम से आप अपने महीने का बैलेंस चेक कर सकते हैं रियल टाइम को चेक किया जा सकता है यहीं पर अगर हम लोग बात करें तो एसएमएस के थ्रू भी किया जा सकता है इन सबका अलग-अलग कोड होता है जो हम आपको नीचे प्रोवाइड करेंगे इससे पहले हम आपको बता दें कि कौन-कौन से तरीकों से हम लोग वोडाफोन के बैलेंस को चेक कर सकते हैं इसके बारे में हम details में आगे बात करेंगे
वोडाफोन का बैलेंस चेक करने का तरीका
- Vodafone इंटरनेट का बैलेंस चेक करने के लिएअपने मोबाइल में *111*2*2#, *141*9#, *111*6*2# कोड डालकर इंटरनेट का बैलेंस चेक किया जा सकता है
- वोडाफोन का इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए आपको vi एप्लीकेशन डाउनलोड करके आसानी के साथ उसमें अपना इंटरनेट बैलेंस और डाटा ऑफर भी चेक कर सकते हैं
- वोडाफोन का मेन बैलेंस चेक करने के लिए *141#, *111*, *199*2# कोड का उपयोग करने से आपके मोबाइल में वोडाफोन का Main Balance बताएगा
- वोडाफोन का SMS चेक करने के लिए *157# कोड का उपयोग करें जिससे आपको आपका SMS पैक यानी बैलेंस के बारे में पता चलेगा
- वोडाफोन का प्लान ऑफर चेक करने के लिए *121# कोड का उपयोग करें जिससे आपको वोडाफोन का प्लान ऑफर पता चलेगा
यह तो वोडाफोन के कुछ कोड दिए जाते हैं जिसके माध्यम से अपने मोबाइल का बैलेंस और ऑफर चेक किया जा सकता है लेकिन अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल है तो उसमें आप इसका एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले और चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से किस तरह से वोडाफोन के सभी चीजों का इंजॉय ले सकते हैं जैसे कि वोडाफोन इस एप्लीकेशन में मूवी से लेकर के गाने और ट्यून भी प्रोवाइड करता है तो आप लोग इन सभी चीजों का इंजॉय ले सकते हैं इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद में किस प्रकार से साइन अप करना है तथा कैसे इसमें आपको अकाउंट बनाना है और पैसे आपको चेक करना है इसके बारे में पूरा डिटेल में बताया गया है तो आप इसे जरूर पढ़ें और देखें और आप वोडाफोन की यूजर है तो आप वोडाफोन के दिए गए सर्विस का इंजॉय करें
वोडाफोन (vi) का बैलेंस कैसे चेक करें mb , नेट, डाटा, एसएमएस, all pack balance चेक
चलिए अब हम देखते हैं कि वोडाफोन के एप्लीकेशन के माध्यम से किस प्रकार से हम वोडाफोन के सभी प्रकार के बैलेंस के बारे में पता लगेगा कि कैसे चेक किया जाता है वोडाफोन का डाटा तथा इंटरनेट बैलेंस और s.m.s. बैलेंस तथा जितने भी बैलेंस होते हैं वह कैसे चेक करेंगे तो आप लोग उसके लिए vi एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड करें
Stap 1 :- open vi application and enter your mobile number
जिस वोडाफोन नंबर का आप लोग बैलेंस चेक करना चाहते हैं या एमबी डाटा चेक करना चाहते हैं उस बोर्ड नंबर को आप लोगों को यहां पर इंटर करना है
Stap 2 :- Veryfi otp automatically
Stap 3 :- Give permission
Stap 4 :- Click skip button
Stap 5 :- Give Re permission
Stap 6 :- Click on skip
आपको यहांंंंं पर कुछ भी कर दिखाया जा रहा है जहां पर आपके बैलेंस के बारे में बताया जाएगा और यह अगर आप लोगों को बहुत ही आसानी के साथ अगर देखनाा चाहते तो देख सकते हैंंंंंं।
stap 7 :- Calendar permission give click allow
Finally chake Vodafone (vi) balance
यहां पर आपका अकाउंट है उसमें बन गया है और अब आप अपने माय अकाउंट पर क्लिक करके वहां पर जा सकते हैं और बहुत ही आसानी के साथ आप लोगों को देखने को मिल जाएगा अपना करंट बैलेंस और एमबी आपके मोबाइल में कितना एमबी है इन सभी चीजों के बारे में आपको पता चलेगा यहां तक कि आप लोग अपने ऑफर और मूवीज और शो के सेट लेटर इन सभी चीजों का लाभ उठा पाएंगे आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने कॉलर ट्यून को भी सेट कर सकते हैं अपने हिसाब से उसके लिए आपको अलग से चार्ज देना पड़ेगा हालांकि कुछ कंपनियां है
जैसे जियो इसमें आप लोगों को कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि इसमें फ्री में आप को दिया जाता है कॉलर ट्यून लगाने के लिए लेकिन बड़ा में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप लोगों को अगर कॉलर ट्यून लगाना है तो अलग से पैसे pay करने पड़ेंगे इसलिए अगर आप चाहते हैं कॉलर ट्यून लगाना तो आसानी के साथ आप इसी एप्लीकेशन के माध्यम से जो कि वोडाफोन के द्वारा प्राइड किया जा रहा है बहुत ही आसानी के साथ आप लोग चेक कर पाएंगे
Vodafone balance check number
वोडाफोन का बैलेंस चेक करने के लिए कुछ नंबर दिए जाते हैं अगर आप यह नंबर अपने मोबाइल में डाल करते हैं तो यहां पर आपका बैलेंस शो हो जाता है अगर आप अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आप ही *141# कोड का उपयोग करें
Vodafone net balance check
वोडाफोन का इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए आप लोगों को कुछ इस कोड का उपयोग करना होगा *111*6*2# कोड को डायल करेंगे तो आपका वोडाफोन का इंटरनेट बैलेंस बताएगा कि आपका कितना mb बचा है
Vi Ka Net Kaise Check Kare
बी आई का मतलब वोडाफोन क्योंकि आइडिया और वोडाफोन दोनों कंपनी आपस में मिल गए हैं और इन दोनों का नाम निकाला है vi तो जितने भी ऑप्शन और जितनी भी कोड वोडाफोन पर काम करते हैं इस सिम पर वह सारे ऑप्शन काम करेंगे बी आई में इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए *111*6*2# कोड को अपने मोबाइल में डालें और अपना इंटरनेट बैलेंस चेक करें
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि वोडाफोन के बारे में हम आपको एक सरल रूप में जानकारी दे पाया हूं अगर आपको इसमें कुछ मिस लग रहा है या कोई भी प्रॉब्लम हो रहा है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हैं आपको उसमें काफी ज्यादा आसानी के साथ प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा और आपका प्रॉब्लम भी सॉल्व हो जाएगा तो अगर आपके मन में कोई क्वेश्चन है इस टॉपिक्स रिलेटेड तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर पूछ सकते हैं हमने इस पोस्ट में सीखा है वोडा का बैलेंस चेक करने के बारे में कि वोडाफोन का इंटरनेट बैलेंस कैसे चेक करें और बी आई का इंटरनेट बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं इन सभी चीजों के बारे में सीखते हुए आगे बढ़े